Solved Paper of PGT Hindi -HPPSC Shimla – l

Solved Paper of PGT Hindi -HPPSC Shimla – l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. वैदिक साहित्य में व्यास नदी को किस नाम से पुकारा गया है?
    (A) परुष्णी
    (B) असीकनी
    (C) आर्जिकिया
    (D) सन्दरु
  2. लाहौल किस वर्ष के आस पास चम्बा लाहौल और ब्रिटिश लाहौल में बंट गया ?
    (A) 1840-41
    (B) 1846-47
    (C) 1849-50
    (D) 1864-65
  3. राजा जगत सिंह और राजा रूप सिंह, जिन्होंने 1641-42 के आस पास मुगल शासकों के विरुद्ध विद्रोह किया, किस रियासत के राजा थे?
    (A) काँगड़ा
    (B) नूरपुर
    (C) गुलेर
    (D) सिब्बा
  4. 1911 ईस्वी में आयोजित दिल्ली दरवार में कहलूर रियासत के किस राजा ने भाग लिया?
    (A) खड़क चन्द
    (B) बिजय चन्द
    (C)अमर चन्द
    (D) भीम चन्द
  5. चित्रकार शोभासिंह का संग्रहालय किस स्थान पर है?
    (A) अंद्रेटा
    (B) नग्गर
    (C) केलांग
    (D) चम्बा
  6. दिसम्बर, 2015 के आस पास किस देश ने अपना विश्व बैंक बनाया?
    (A) जापान
    (B) अमरीका
    (C) चीन
    (A) साउदी अरब
  7. सितम्बर, 2016 के आस पास माइकल टेमर किस देश के राष्ट्रपति बनाए गए?
    (A) कोलम्बिया
    (B) ब्राज़ील
    (C) इटली
    (D) आस्ट्रेलिया
  8. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है?
    (A) साहित्य
    (B) चिकित्सा विज्ञान
    (C) गणित
    (D) जीव विज्ञान
  9. वेलेंटाइन्स दिवस किस दिन मनाया जाता है?
    (A) जनवरी, 12
    (B) फरवरी, 14
    (C) मई, 16
    (D) जुलाई, 28
  10. क्षेत्रफल के आधार पर विश्व में सबसे बड़ा देश कौनसा है?
    (A) रूस
    (B) कनाडा
    (C) चीन
    (D) संयुक्त राज्य अमेरीका
  11. वनस्थली विद्यापीठ भारत के किस राज्य में है?
    (A) बिहार
    (B) ओडिशा
    (C) उत्तराखण्ड
    (D) राजस्थान
  12. कॉफी का सबसे अधिक उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
    (A) केरल
    (B) कर्नाटक
    (C) तामिलनाडू
    (D) गोवा
  13. भारत के किसी भी अर्द्धसैनिक बल की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला अधिकारी कौन है?
    (A) किरण बेदी
    (B) अर्चना राम सुन्दरम्
    (C) दुर्गा ठाकुर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  14. किस ग्रह का नाम समुद्र के देवता के नाम पर रखा गया है?
    (A) विनस
    (B) यूरेनस
    (C) सैटर्न
    (D) नेप्चयून
  15. रक्त के परिसंचरण (ब्लड सर्कुलेशन) की खोज किसने की?
    (A) विलियम हार्वे
    (B) एडवर्ड जेनर
    (C) लूई पाश्चर
    (D) लीवन हाक
  16. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का ‘हिंदी साहित्य का इतिहास’ सर्वप्रथम किस की भूमिका में प्रकाशित हुआ था?
    (A) नागरी प्रचारिणी पत्रिका
    (B) हिंदी साहित्य सम्मेलन पत्रिका
    (C) हिंदी शब्द सागर
    -(D) हिंदी साहित्यकोश
  17. ‘साहित्य जनता की चित्त वृत्ति का संचित प्रतिबिम्ब होता है। – यह कथन किस का है?
    (A) मिश्रबन्धु
    (B) रामचन्द्र शुक्ल
    (C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
    (D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
  18. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
    (A) भोजपुरी
    (B) मैथिली
    (C) संस्कृत
    (D) नेपाली
  19. ‘ध’ वर्ण का उच्चारण स्थान है :
    (A) मूर्धन्य
    (B) ओष्ठ्य
    (C) दन्त्य
    (D) कंठ्य
  20. ‘औरत’ शब्द किस भाषा का है?
    (A) हिन्दी
    (B) फारसी
    (C) पंजाबी
    (D) अरबी
  21. एक या अधिक अक्षरों से बनी हुई स्वतंत्र सार्थक ध्वनि को क्या कहते हैं?
    (A) शब्द
    (B) वर्ण
    (C) अव्यय
    (D) वाक्य
  22. वस्तुओं के विषय में विधान करने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
    (A) क्रिया
    (B) क्रिया विशेषण
    (C) संबंधसूचक
    (D) समुच्चय बोधक
  23. जिस समास में दूसरा शब्द प्रधान रहता है, वहाँ कौन-सा समास होता है?
    (A) अव्ययीभाव
    (B) तत्पुरुष
    (C) द्वन्द्व
    (D) बहुब्रीहि
  24. ‘न’ किस वर्ग का व्यंजन है?
    (A) पवर्ग
    (B) टवर्ग
    (C) चवर्ग
    (D) तवर्ग
  25. निम्नलिखित में से कौन-सी उपभाषा राजस्थानी हिंदी की नहीं है?
    (A) मारवाड़ी
    (B) मगही
    (C) मेवाती
    (D) मालवी
  26. ‘बुंदेली’ किस हिंदी की बोली है?
    (A) बिहारी हिंदी
    (B) पूर्वी हिंदी
    (C) राजस्थानी हिंदी
    (D) पश्चिमी हिंदी
  27. कितने वर्षों के हिंदी साहित्य के इतिहास को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने चार कालों में विभक्त किया है?
    (A) 900 वर्ष
    (B) 1050 वर्ष
    (C) 1375 वर्ष
    (D) 1700 वर्ष
  28. ‘पद्मावती समय’ किस काव्य रचना का अंश है?
    (A) बीसलदेव रासो
    (B) खुमान रासो
    (C) पृथ्वीराज रासो
    (D) हम्मीर रासो
  29. जगनिक के ‘आल्हा’ वीर गीत किस ऋतु में गाए जाते हैं?
    (A) वसन्त ऋतु में
    (B) वर्षा ऋतु में
    (C) ग्रीष्म ऋतु में
    (D) शरद् ऋतु में
  30. ‘कुमारपालप्रतिबोध’ गद्य-पद्यमय संस्कृत-प्राकृत काव्य के लेखक हैं:
    (A) सोमप्रभ सूरि
    (
    B) हेमचंद्र
    (C) जैनाचार्य मेरुतुंग
    (D) विद्याधर
  31. “गीतावली’ की रचना गोस्वामीजी ने सूरदास के अनुकरण पर की है। बाललीला के कई एक पद ज्यों के त्यों सूरसागर में भी मिलते हैं, केवल ‘राम’ ‘श्याम’ का अंतर है।”- यह कथन किस आलोचक का है?
    (A) नन्ददुलारे वाजपेयी
    (B) माताप्रसाद गुप्त
    (C) रामचन्द्र शुक्ल
    (D) ब्रजेश्वर वर्मा
  32. अष्टछाप के कवि किस दार्शनिक मत के मानने वाले थे?
    (A) अद्वैतवाद
    (B) शुद्धाद्वैतवाद
    (C) द्वैताद्वैतवाद
    (D) विशिष्टाद्वैतवाद
  33. ‘रासपंचाध्यायी’ किस की रचना है?
    (A) सूरदास
    (B) नन्ददास
    (C) कुंभनदास
    (D) कृष्णदास
  34. मीराबाई की उपासना किस प्रकार की थी?
    (A) सख्यभाव की
    (B) दास्यभाव की
    (C) शान्तभाव की
    (D) माधुर्यभाव की
  35. ‘अमिय, हलाहल, मदभरे, सेत, स्याम रतनार। जियत, मरत, झुकि झुकि परत, जेहि चितवत इकबार।।’ – उपर्युक्त दोहे के रचयिता हैं :
    (A) बोधा
    (B) आलम
    (C) रसनिधि
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Read More : Part- 1

Solved Paper of PGT Hindi -HPPSC Shimla – l

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!