Solved Paper of Computer Operator – HPSSC Hamirpur

Solved Paper of Computer Operator – HPSSC Hamirpur

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Held on 12/05/2018 Post Code: 592

This question paper contains 170 questions. / इस प्रश्न पत्र में 170 प्रश्न हैं।
All questions are compulsory. / सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
One question carries half mark only. / एक प्रश्न के लिए केवल आधा अंक है ।
Maximum Marks : 85
अधिकतम अंक : 85
Time : 2 Hours
समय : 2 घण्टे

  1. OSI मॉडल की तीसरी लेयर है
    (A) नेटवर्क लेयर
    (B) फीजिकल लेयर
    (C) डेटा लिंक लेयर
    (D) प्रेजन्टेशन लेयर
  2. निम्न में से कौन सा शब्द इन्टरनेट से संबंधित नहीं है ?
    (A) की-बोर्ड
    (B) लिंक
    (C) ब्राऊजर
    (D) सर्च इंजन
  3. वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसने किया था ?
    (A) टोम बर्नर्स-ली
    (B) टीम बर्नर्स-ली
    (C) टाइक बर्नर्स-ली
    (D) ट्यूम बर्नर्स-ली
  4. निम्न में से कौन सा कार्य सर्वर द्वारा नहीं किया जाता है ?
    (A) ई-मेल प्रोसेसिंग
    (B) डेटाबेज शेरिंग
    (C) स्टोरेज
    (D) वर्ल्ड प्रोसेसिंग
  5. अवांछित ई-मेल के लिए कौन सा शब्द है ?
    (A) न्यूज-ग्रुप
    (B) यूजनेट
    (D) स्पाम
  6. टेलनेट का कौन सा ऑपरेटिंग मोड पूर्ण द्वैध है ?
    (A) डीफोल्ट मोड
    (B) सर्वर मोड
    (C) लाइन मोड
    (D) इनमें से कोई नहीं
  7. निम्न में से कौन सा HTML प्रकार का पृष्ठ नहीं है ?
    (A) स्टेटिक
    (B) डायनेमिक
    (C) डिरेक्टरी लिस्टिंग
    (D) नोर्मल
  8. कोडरेड है
    (A) वाइरस
    (B) वर्म
    (C) सॉफ्टवेयर
    (D) यह सभी
  9. पासवर्ड चोरी के अपराध का सामान्य नाम है
    (A) स्पूलिंग
    (B) हैकिंग
    (C) स्पूफिंग
    (D) इनमें से कोई नहीं
  10. तार्किक गुणन किसके प्रचालन को संदर्भित करता है ?
    (A) OR गेट
    (B) AND गेट
    (C) NOT गेट
    (D) इन्वर्टर गेट
  11. स्क्रेम्बलिंग ऑफ कोड को किस नाम से जाना जाता है ?
    (A) एन्क्रीप्शन
    (B) फायरवॉल
    (C) पासवर्ड प्रूफींग
    (D) इनमें से कोई नहीं
  12. निम्न में से कौन सी सर्किट सीरियल डेटा कन्वर्टर के समांतर उपयोग की जा सकती है ?
    (A) डिजिटल काऊन्टर
    (B) डीकोडर
    (C) मल्टीप्लेक्सर
    (D) ऐडर
  13. किसका इस्तेमाल करके डेटा में स्पेशियल कोड से टेम्पोरल का बदलाव किया जा सकता है ?
    (A) शिफ्ट रजिस्टर्स
    (B) काऊन्टर्स
    (C) कोम्बीनेशनल सर्किट्स
    (D) A/D कन्वर्टर्स
  14. कम्पाइलर सोर्स कोड का किसमें अनुवाद करता है ?
    (A) मशीन कोड
    (B) बाइनरी कोड
    (C) ऐक्जीक्युटेबल कोड
    (D) (A) और (B) दोनों
  15. निम्न में से कौन सा कार्य पार्सर द्वारा किया जाता है ?
    (A) शिफ्ट
    (B) रीड्यूस
    (C) एक्सेप्ट
    (D) यह सभी
  16. सोफ्टवेयर डेवलपमेन्ट का प्रबंध आधारित है
    (A) लोगों पर
    (B) उत्पाद पर
    (C) प्रक्रिया पर
    (D) यह सभी
  17. सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट जीवन चक्र में प्रथम चरण है
    (A) डेटाबेज डिजाइन
    (B) ग्राफीकल यूजर इन्टरफेस
    (C) सिस्टम डिजाइन
    (D) रीक्वायरमेन्ट गैदरिंग और विश्लेषण
  18. सोफ्टवेयर डिजाइन मॉडल में निम्न में से कौन सा फीजिकल डिजाइन का चरण है ?
    (A) डाटा डिजाइन
    (B) प्रोसेस डिजाइन
    (C) यूजर इन्टरफेस डिजाइन
    (D) उपरोक्त सभी
  19. रूट ऑफ क्लास और लक्ष्योन्मुखी भाषा है
    (A) C++
    (B) जावा
    (C) सिम्युला
    (D) इनमें से कोई नहीं
  20. निम्न में से कौन सा C++ ऑब्जेक्ट है ?
    (A) सिन
    (B) आयोस्ट्रीम
    (C) रीड
    (D) इनमें से कोई नहीं
  21. निम्न में से कौन सा डेटा संरचना का प्रकार है?
    (A) रैखिक
    (B) अरैखिक
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
  22. इनफीक्स नोटेशन को पोस्ट-फीक्स नोटेशन में रूपांतरित करने के लिए कौन से डाटा स्ट्रक्चर की जरूरत है?
    (A) ब्रान्च
    (B) क्यु
    (C) ट्री
    (D) स्टेक
  23. किस भाषा में से कॉम्प्यूटयर’ शब्द आया है ?
    (A) लैटिन
    (B) ग्रीक
    (C) रोमन
    (D) अंग्रेजी
  24. कॉम्प्यूटर प्रणाली में शामिल है
    (A) हार्डवेयर
    (B) सॉफ्टवेयर
    (C) पेरीफेरल डिवाइसिस
    (D) उपरोक्त सभी
  25. निम्न में से कौन सा उपकरण, पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है ?
    (A) इन्टीग्रेटेड सर्किट
    (B) प्रोसेसर
    (C) माइक्रोप्रोसेसर
    (D) वेक्युम ट्यूब
  26. निम्न में से कौन सा पोर्टेबल कम्प्यूटर माना जाता है ?
    (A) मिनी कम्प्यूटर
    (B) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
    (C) डेस्कटोप
    (D) इनमें से कोई नहीं
  27. निम्न में से कौन सा कम्प्यूटर मौसम का पूर्वानुमान करने में इस्तेमाल किया जाता है ?
    (A) नोटबुक कम्प्यूटर्स
    (B) टेबलेट
    (C) माइक्रो कम्प्यूटर्स
    (D) सुपर कम्प्यूटर्स
  28. निम्न में से कौन सा CPU का भाग नहीं है ?
    (A) प्रोग्राम यूनिट
    (B) कन्ट्रोल यूनिट
    (C) स्टोरेज यूनिट
    (D) अर्थमेटीक लोजिक यूनिट
  29. माइक्रोप्रोसेसर्स का उपयोग करके बनाया जा सकता है
    (A) कम्प्यूटर्स
    (B) डिजिटल सिस्टम्स
    (C) कैल्क्युलेटर्स
    (D) उपरोक्त सभी
  30. निम्नलिखित सभी इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं, सिवाय
    (A) स्कैनर
    (B) माउस
    (C) की-बोर्ड
    (D) प्रिन्टर
  31. हम RAM की स्पीड कैसे माप सकते हैं?
    (A) क्षमता
    (B) बस विड्थ
    (C) बस स्पीड
    (D) (B) और (C) दोनों
  32. वह कौन सी कम्प्यूटर मेमरी है जो भूलती नहीं है ?
    (A) ROM
    (B) RAM
    (C) PROM
    (D) उपरोक्त सभी
  33. निम्न में से कौन सी मेमरी का भंडारण धीमा है ?
    (A) कैश मेमरी
    (B) RAM
    (C) मैग्नेटीक डिस्क
    (D) ऑप्टीकल डिस्क
  34. EBCDIC में एक कैरेक्टर किसके द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है ?
    (A) एक बीट
    (B) चार बीट
    (C) आठ बीट
    (D) सोलह बीट
  35. निम्न में से कौन सा कम्प्यूटर पर काम करने के लिए जरूरी है ?
    (A) कम्पाइलर
    (B) ओपरेटिंग सिस्टम
    (C) एसेम्बली
    (D) इन्टरप्रिटर
  36. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कम्प्यूटर अनुदेश लिखने की प्रक्रिया को कहते हैं
    (A) प्रोसेसिंग
    (B) एल्गोरिथ्मंग
    (C) कोडिंग
    (D) फाइल
  37. कौन से एप्लीकेशन्स में ‘COBOL’ व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है ?
    (A) वैज्ञानिक
    (B) वाणिज्यिक
    (C) गणितीय
    (D) अंतरिक्ष
  38. निम्न में से कौन सी पूर्ण ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड लैंग्वेज है ?
    (A) C
    (B) C++
    (C) जावा
    (D) यह सभी
  39. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो संपूर्ण प्रोग्राम को मशीन लैंग्वेज में रूपांतरित करता है, उसे कहते हैं
    (A) इन्टरप्रिटर
    (B) कम्पाइलर
    (C) सिम्युलेटर
    (D) चेन्जर
  40. लिनक्स (Linux) किस प्रकार का सोफ्टवेयर है ?
    (A) शेरवेयर
    (B) कॉमर्शियल
    (C) प्रोपरायटरी
    (D) खुला स्त्रोत
  41. MS-Windows में तारीख और समय डेस्कटॉप पर कहाँ होता है ?
    (A) की-बोर्ड
    (B) टास्क बार
    (C) माय कम्प्यूटर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  42. MS-Word में कौन सा की-वर्ड चुने हुए text को दोनों दाएँ और बाएँ हाशिये में सरेखित करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
    (A) Ctrl+0
    (B) Ctrl+J
    (C) Ctrl+C
    (D) Ctrl + K
  43. निम्न में से कौन सा MS-Word में फोन्ट स्पेसिंग में उपलब्ध नहीं है ?
    (A) नॉर्मल
    (B) शिथिल
    (C) संघनित
    (D) विस्तृत
  44. MS-Excel में ड्रोइंग टूलबार में कितने प्रकार के ड्रोइंग ऑब्जेक्ट्स उपलब्ध हैं?
    (A) 4
    (B) 5
    (C) 10
    (D) इनमें से कोई नहीं
  45. Excel के किस मेनू में फंक्शन लायब्रेरी है?
    (A) इन्सर्ट
    (B) फोर्म्युलास
    (C) टूल्स
    (D) डेटा
  46. निम्न में से कौन सा एक्सेल चार्ट प्रत्येक चर के लिए केवल एक मूल्य अभिव्यक्त करता है ?
    (A) फंक्शन
    (B) लाइन
    (C) पाई
    (D) बार
  47. MS-PowerPoint में ओटोमेटिक टेक्स्ट फोर्मेटिंग के लिए निम्न में से कौन सा उदाहरण नहीं है ?
    (A) फोन्ट टाइप
    (B) वक्र
    (C) इन्सर्ट बुलेट
    (D) यह सभी
  48. पावर-पॉइंट में ‘Review’ कौन सी सुविधा प्रदान करता है ?
    (A) कमेंट
    (B) अनुसंधान
    (C) कोश
    (D) इन सभी
  49. DBMS में निम्न में से कौन सा आसानी से बदलने योग्य है ?
    (A) ट्रीगर
    (B) व्यू
    (C) स्कीमा
    (D) संचित प्रक्रिया
  50. पदानुक्रमित मॉडल में रिकार्ड इस रूप में व्यवस्थित किया जाता है
    (A) ग्राफ
    (B) लिस्ट
    (C) लिंक्स
    (D) ट्री

Read More : Part-2, Part-3

Solved Paper of Computer Operator – HPSSC Hamirpur

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment