Himachal Pradesh Gk MCQ Part – 5
हिमाचल प्रदेश की नदियाँ
- सतलुज नदी शिमला जिले में कहाँ से प्रवेश करती है ?
(A) आनी
(B) कुमारसेन
(C) छोहारा
(D) सेओनी
उत्तर : (C) छोहारा - इमला और विमला किसकी सहायक नदियाँ है ?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) यमुना
उत्तर : (A) सतलुज - ‘कारणी नाला ‘ और सोलंग नाला’ किस नदी में सम्माहित होते हैं ?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) व्यास
(D) चिनाब
उत्तर : (C) व्यास - बेकर खड्ड किस जगह पर व्यास नदी में मिलती है ?
(A) पंडोह
(B) संधोल
(C) मंडी
(D) लारजी
उत्तर : (B) संधोल - हारला नदी किस स्थान पर व्यास नदी से मिलती है ?
(A) शमशी
(B) भुंतर
(c) कसोल
(D) लारजी
उत्तर : (B) भुंतर - सतलुज की सहायक नदी आली खड्ड अर्की के किस गाँव से निकलती है ?
(A) मांगू
(B) फिरनु
(C) टोबा
(D) फेरा
उत्तर : (A) मांगू - ‘बुधिल ‘ और ‘वलजेड़ी ‘ किसकी सहायक नदियाँ हैं ?
(A) चिनाब
(B) रावी
(C) सतलुज
(D) व्यास
उत्तर : (B) रावी - सतलुज नदी किस स्थान में मण्डी जिले में प्रवेश करती है ?
(A) करसोग
(B) तातापानी
(C) फिरनु गाँव
(D) सैंज
उत्तर : (C) फिरनु गाँव - बैरा खड्ड और स्यूल नदी का संगम कहाँ होता है ?
(A) छेत्री गांव (अप्पर चुराह )
(B) सलूणी ( लोअर चुराह )
(C) शालान
(D) तरेला
उत्तर : (A) छेत्री गांव (अप्पर चुराह ) - हिमाचल प्रदेश से गुजरने वाली कौन-सी नदी तिब्बत से उदगम होने के बाद सिंधु नदी में मिल जाती है ?
(A) यमुना
(B) सतलुज
(C) व्यास
(D) चिनाब
उत्तर : (B) सतलुज - जरी ,कसोल ,मणिकर्ण ,रुद्रनाग ,खीरगंगा आदि धार्मिक,सांस्कृतिक ,ऐतिहासिक स्थल किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) पार्वती
(B) तीर्थन
(C) सैंज
(D) बाखली
उत्तर : (A) पार्वती - पानी के घनत्व की दृष्टि से कौन सी नदी सबसे बड़ी नदी है ?
(A) व्यास
(B) यमुना
(C) सतलुज
(D) चिनाब
उत्तर : (D) चिनाब - किस नदी के तट पर सिकंदर ने भारत आक्रमण के समय स्मारक के रूप में बृहदाकार वेदियों का निर्माण किया था ?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चिनाब
उत्तर : (B) व्यास - चम्बा पतन पुल जो बिना स्तम्भों के होने के कारण हिमाचल प्रदेश में अपनी किस्म का पहला पुल है , किस नदी पर बना है ?
(A) व्यास
(B) रावी
(C) यमुना
(D) सतलुज
उत्तर : (B) रावी - डुलिंग ,सोलदांग , रोपा ,गंभर किसकी सहायक नदियाँ है ?
(A) यमुना
(B) व्यास
(C) सतलुज
(D) रावी
उत्तर : (C) सतलुज - डोडरा कवार किस नदी घाटी में स्थित है ?
(A) पब्बर
(B) टोंस
(C) यमुना
(D) गिरी
उत्तर : (B) टोंस - हिमाचल प्रदेश के किस नदी बेसिन में अधिकतम जल शक्ति क्षमता है ?
(A) रावी
(B) व्यास
(C) सतलुज
(D) चिनाब
उत्तर : (C) सतलुज - पार्वती नदी किस स्थान पर व्यास नदी से मिलती है ?
(A) शमशी
(B) भुंतर
(C) लारजी
(D) पतलीकुहल
उत्तर : (A) शमशी - पाताल नदी कहाँ से निकलती है ?
(A) चूड़धार
(B) कुपड़
(C) जुब्बल
(D) कोटखाई
उत्तर : (A) चूड़धार - सतलुज नदी किस स्थान पर धौलाधार पर्वत श्रृंखला को काटती है ?
(A) रामपुर बुशहर
(B) करसोग
(C) आनी
(D) बिलासपुर
उत्तर : (A) रामपुर बुशहर - पब्बर नदी का उदगम स्थल कौन -सा है ?
(A) चन्द्रनाहन झील
(B) चंद्रताल झील
(C) रेणुका झील
(D) कुपड़ चोटी
उत्तर : (A) चन्द्रनाहन झील - ‘गिरिगंगा ‘ किस स्थान पर यमुना नदी में विलय होती है ?
(A) ताजेवाला
(B) खादर माजरी
(C) भांगल
(D) रामपुर घाट
उत्तर : (D) रामपुर घाट - ” खारा का नाला ” किस नदी की सहायक खड्ड है ?
(A) गिरी
(B) बाटा
(C) पब्बर
(D) टौंस
उत्तर : (B) बाटा - सुप्रसिद्ध ‘स्वां खड्ड ‘ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बहती है ?
(A) ऊना
(B) मंडी
(C) सोलन
(D) काँगड़ा
उत्तर : (A) ऊना - लूनी नदी हिमाचल प्रदेश की किस श्रृंखला से निकलती है ?
(A) चूड़धार
(B) सिकन्दरधार
(C) धौलाधार
(D) मणिकर्णधार
उत्तर : (C) धौलाधार
Himachal Pradesh Gk MCQ Part – 5
Read Also: HP GK MCQ : Part-1, Part-2, Part-3, Part -4
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति