HP GK Question Answer For All HP Exam Part -15

HP GK Question Answer For All HP Exam Part -15

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. पूर्व वैदिक काल में शिवालिक घाटियों के निवासी कौन थे ?
    (A) किन्नर
    (B) आर्य
    (C) नाग जाति
    (D) दस्यु
    उत्तर : (D) दस्यु।
  2. 10 आर्य राजाओं के युद्ध को प्राचीन इतिहास में किस युद्ध के नाम से जानते है ?
    (A) आर्य युद्ध
    (B) दशराग युद्ध
    (C) दस्यु युद्ध
    (D) किन्नर युद्ध
    उत्तर : (B) दशाराग युद्ध
  3. शांबर राजा जो आर्य राजा दिवोदास के विरूद्ध लड़ा था, किस प्राचीन जनजाति से सबंधित था ?
    (A) किन्नर
    (B) खस
    (C) किरात
    (D) दास
    उत्तर : (C) किरात
  4. महाभारत के अनुसार औदुम्बर किसके वंशज थे ?
    (A) विश्वामित्र
    (B) विष्णु
    (C) परशुराम
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) विश्वामित्र
  5. त्रिगर्त जनपद की स्थापना किसने की थी ?
    (A) सुदास
    (B) भूमिचंद
    (C) अर्जुन
    (D) सचेंदू
    उत्तर : (B) भूमिचंद
  1. हिमाचल क्षेत्र में सबसे पहले आक्रमण करने वाली विदेशी जाति कौन सी थी ?
    (A) नाग
    (B) दस्यु
    (C) आर्य
    (D) किरात
    उत्तर : (C) आर्य
  2. दस आर्य राजाओं के युद्ध दश राग का वर्णन किस हिन्दू धर्मग्रंथ में मिलता है ?
    (A) सामवेद
    (B) ऋग्वेद
    (C) शिवपुराण
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) ऋग्वेद
  3. आर्य हिमाचल प्रदेश में किस नाम से जाने जाते हैं?
    (A) भोट
    (B) कोली
    (C) राठी
    (D) कुलिंद
    उत्तर : (D) कुलिंद
  4. किस पुराण के अनुसार ” जो व्यक्ति हिमालय के बारे में सोचता है बिना उसे देखे वह काशी में की गईं पूजा से बड़ा फल प्राप्त करता है “?
    (A) शिवपुराण
    (B) स्कन्द पुराण
    (C) गरुड़ पुराण
    (D) वायु पुराण
    उत्तर : (B) स्कन्द पुराण
  5. आर्यों के राजा दिवो दास के साथ हुए युद्ध में शांबर का सहायक कौन था ?
    (A) बर्ची
    (B) सूदास
    (C) अर्जुन
    (D) प्रद्युम्न
    उत्तर : (A) बर्ची
  1. किस धर्मग्रंथ के अनुसार कोल, किरात, यक्ष और नाग जैसी अनार्य जनजातियां हिमाचल प्रदेश में आर्यों से पहले बसी हुई थीं ?
    (A) महाभारत
    (B) ऋग्वेद
    (C) मनुस्मृति
    (D) योग वाशिष्ठ
    उत्तर : (B) ऋग्वेद
  2. प्राचीन आर्य नरेश दिवो दास और शांबर के मध्य 40 वर्षों तक चलने वाले युद्ध में किसकी हार हुई ?
    (A) शक
    (B) खस
    (C) किरात
    (D) किन्नर
    उत्तर : (C) किरात
  3. किरात राजा व आर्य रजबके बीच 40 वर्ष तक चले युद्ध का वर्णन किस धर्म ग्रंथ में मिलता है ?
    कठोपनिषद में
    (A) ऋग्वेद में
    (B) अथर्ववेद में
    (C) हितोपनिषद में
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) ऋग्वेद में
  4. किस धर्मग्रंथ के अनुसार अर्जुन ने कुलिंद पर विजय प्राप्त की थी ?
    (A) विष्णुपुरान
    (B) महाभारत
    (C) रामायण
    (D) अथर्ववेद
    उत्तर : (C) महाभारत
  5. कुलिंद स्थायी रूप से कहां निवास करते थे ?
    (A) कांगड़ा
    (B) कुल्लू
    (C) किन्नौर
    (D) शिमला और सिरमौर

HP GK Question Answer For All HP Exam Part -15

Read More : Part-1Part-2Part-3Part-4Part-5Part-6Part-7Part-8Part-9Part-10 , Part -11, Part-12Part -13, Part-14

Leave a Comment

error: Content is protected !!