HP GK Question Answer For All HP Exam Part -16

HP GK Question Answer For All HP Exam Part -16

  1. हिमाचल प्रदेश को एग्रो क्लाइमेटिक जोन और फिजियोग्राफिक आधार पर कितने इकोलॉजिकल जोन में बांटा जा सकता है?
    (A) 7
    (B) 5
    (C) 8
    (D) 4
    उत्तर : (A) 7
  2. हिमाचल प्रदेश का कौन सा भू क्षेत्र अल्पाइन क्षेत्र के नाम से भी चिन्हित है ?
    (A) कुल्लू घाटी
    (B) द ग्रेटर हिमालय
    (C) आंतरिक हिमालय
    (D) मंडी और कुल्लू
    उत्तर : (B) द ग्रेटर हिमालय
  3. निम्नलिखित में से कौन सा जिला आर्द्र समशीतोषण क्षेत्र में पाया जाता है ?
    (A) शिमला
    (B) कुल्लू
    (C) कांगड़ा
    (D) ऊना
    उत्तर : (D) ऊना
  4. कांगड़ा में भूकंप किस वर्ष में आया था ?
    (A) 1705
    (B) 1805
    (C) 1905
    (D) 1605
    उत्तर : (C) 1905
  5. शुष्क समशीतोषण जिले हैं –
    (A) मंडी, कुल्लू
    (B) ऊना, बिलासपुर
    (C) सोलन, शिमला
    (D) किन्नौर, लाहौल स्पीति
    उत्तर : (D) किन्नौर, लाहौल स्पीति
  1. निम्न में से कौन सा हिमालय क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र घेरता है ?
    (A) उप हिमालयी क्षेत्र
    (B) मध्य पर्वतीय क्षेत्र
    (C) उच्च पर्वतीय क्षेत्र
    (D) ट्रांस हिमालयी क्षेत्र
    उत्तर : (D) ट्रांस हिमालयी क्षेत्र
  2. कौन सा जिला उच्चतर हिमालय क्षेत्र में नहीं पड़ता है ?
    (A) किन्नौर
    (B) चंबा
    (C) लाहौल स्पीति
    (D) सिरमौर
    उत्तर : (D) सिरमौर
  3. लाहौल स्पीति में कुठ उत्पादन कब शुरू हुआ था ?
    (A) 1860 ई. में
    (B) 1900 ई. में
    (C) 1925 ई. में
    (D) 1940 ई. में
    उत्तर : (C) 1925 ई. में
  4. काला जीरा हिमाचल प्रदेश में कहां पर पैदा किया जाता है ?
    (A) चंबा
    (B) शिमला
    (C) ऊना व बिलासपुर
    (D) किन्नौर और लाहौल स्पीति
    उत्तर : (D) किन्नौर और लाहौल स्पीति
  5. हिमाचल प्रदेश का (सबसे कम वर्षा वाला) शुष्कतम क्षेत्र है और यह ठंडा मरुस्थल कहलाता है ?
    (A) पांगी
    (B) केलांग
    (C) स्पीति
    (D) पूह
    उत्तर : (C) स्पीति

HP GK Question Answer For All HP Exam Part -16

Read More : Part-1Part-2Part-3Part-4Part-5Part-6Part-7Part-8Part-9Part-10 , Part -11, Part-12Part -13, Part-14 , Part -15

Leave a Comment

error: Content is protected !!