HP GK Question Answer For All HP Exam Part-19

HP GK Question Answer For All HP Exam Part-19

  1. बुशैहर रियासत के किस राजा को मुगल सम्राट औरंगजेब ने छत्रपति की पदवी से नवाजा था?
    (A) राजा राम सिंह
    (B) राजा केहरी सिंह
    (C) राजा चतर सिंह
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) राजा केहरी सिंह
  2. शाहजहां ने 1645 ई. में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उजबेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा ?
    (A) जगत सिंह
    (B) बासदेव
    (C) राजरूप सिंह
    (D) पृथ्वी सिंह
    उत्तर : (A) जगत सिंह
  3. किस रियासत के शासक ने मुगल सम्राट जहांगीर की कांगड़ा का किला हस्तगत करने में मदद की ?
    (A) नालागढ़
    (B) नूरपुर
    (C) चंबा
    (D) गुलेर
    उत्तर : (B) नूरपुर
  4. किस मुगल सम्राट ने नगरकोट के किले के अंदर 1620 ई. में मस्जिद का निर्माण किया ?
    (A) जहांगीर
    (B) शाहजहां
    (C) औरंगजेब
    (D) अकबर
    उत्तर : (A) जहांगीर
  5. पंजाब की पहाड़ी रियासतों के जो राजकुमार मुगल दरबार में बंधक होते थे उन्हें मियां की उपाधि किस शासक द्वारा दी , बताई जाती है ?
    (A) अकबर
    (B) जहांगीर
    (C) औरंगजेब
    (D) शाहजहां
    उत्तर : (B) जहांगीर
  6. 1588-89 ईसवी में कांगड़ा के किस राजा ने जम्मू से कांगड़ा तक सभी पहाड़ी प्रमुखों को अकबर के विरूद्ध संगठित किया था ?
    (A) विधि चंद
    (B) त्रिलोक चंद
    (C) जय चन्द्र
    (D) भीम चंद
    उत्तर : (A) विधि चंद
  7. दारा शिकोह की पत्नी ने किस रियासत के राजा को अपने बेटे की तरह माना ?
    (A) कांगड़ा
    (B) सिरमौर
    (C) नूरपुर
    (D) गुलेर
    उत्तर : (C) नूरपुर
  8. नेरटी की लड़ाई किन राज्यों के शासकों के बीच हुई थी ?
    (A) कांगड़ा चंबा
    (B) मंडी सुकेत
    (C) बिलासपुर धामी
    (D) सिरमौर क्योंथल
    उत्तर : (A) कांगड़ा चंबा
  9. जिस मुगल सेना ने 1620 ईसवी में कांगड़ा किले को अपने अधीन किया था, उसका कमांडर कौन था ?
    (A) शाह कुली खान
    (B) शेख फरीद
    (C) मिर्जा रुस्तम कंधारी
    (D) नवाब अली खान
    उत्तर : (D) नवाब अली खान
  10. गुलेर के किस राजा को जहांगीर ने बहादुर की उपाधि दी थी ?
    (A) रूप चंद
    (B) जगदीश चंद्र
    (C) हीरा चंद
    (D) भूप चंद
    उत्तर :(A) रूप चंद

HP GK Question Answer For All HP Exam Part-19

Read More : Part-1Part-2Part-3Part-4Part-5Part-6Part-7Part-8Part-9Part-10 , Part -11, Part-12Part -13Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18

Leave a Comment

error: Content is protected !!