HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-21

HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-21

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. किस रियासत की समृद्धि और खुशहाली के लिए गुरु गोबिंद सिंह ने अठारह दिनों तक अखण्ड कीर्तन किया ?
    (A) बुशैहर
    (B) मंडी
    (C) सुकेत
    (D) कुल्लू
    उत्तर : (B) मंडी
  2. गुरु गोबिंद सिंह ने दशम ग्रन्थ की रचना किस शहर में की थी ?
    (A) सोलन
    (B) पाँवटा साहिब
    (C) शिमला
    (D) धर्मशाला
    उत्तर : (B) पाँवटा साहिब
  3. जयसिंह कन्हैया ने किस वर्ष जस्सा सिंह रामगढ़िया को पराजित कर काँगड़ा पर कब्ज़ा किया ?
    (A) 1770 ई.
    (B) 1765 ई.
    (C) 1775 ई.
    (D) 1790 ई.
    उत्तर : (C) 1775 ई.
  4. महाराजा रणजीत सिंह ने किस वर्ष संसार चंद से काँगड़ा किला प्राप्त किया ?
    (A) 1805 ई.
    (B) 1806 ई.
    (C) 1809 ई.
    (D) 1815 ई.
    उत्तर : (C) 1809 ई.
  5. किस रियासत के राजा को 1840 ई. के आसपास सिख सेना ने बंदी बना लिया ?
    (A) मण्डी
    (B) सिरमौर
    (C) कुल्लू
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) मण्डी
  6. जब गुरु गोबिंद सिंह मण्डी रियासत आए तो वहां का राजा कौन था ?
    (A) वीरसेन
    (B) सिद्धसेन
    (C) गरुणसेन
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) सिद्धसेन
  7. किस सिख गुरु कहलूर की रानी से तीन गांव लिए और मखोवाल गांव (जो बाद में आनंदपुर साहिब के नाम से जाना जाने लगा ) को अपना निवास स्थान बनाया ?
    (A) गुरु नानक
    (B) गुरु अर्जुन देव
    (C) गुरु हरगोबिंद
    (D) गुरु तेगबहादुर
    उत्तर : (D) गुरु तेगबहादुर
  8. भंगाणी साहिब की लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी ?
    (A) 1686 ई.
    (B) 1555 ई.
    (C) 1786 ई.
    (D) 1886 ई.
    उत्तर : (A) 1686 ई.
  9. सन 1770 में राजा घमंड चंद को अपने साम्राज्य का विस्तार करने से उसे हराकर किसने रोका था ?
    (A) देसा सिंह मजीठिया
    (B) जस्सा सिंह रामगढ़िया
    (C) जयसिंह कन्हैया
    (D) जनरल वेंचुरा
    उत्तर : (B) जस्सा सिंह रामगढ़िया
  10. महाराजा रणजीत सिंह ने राजा रणवीर चंद को 1846 ई. के आसपास कौन सी जागीर प्रदान की थी ?
    (A) पथियार और खरोट
    (B) सोलहसिंगी और चौमुखी
    (C)सुजानपुर टिहरा
    (D) महल मोरियाँ
    उत्तर : (D) महल मोरियाँ

HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-21

Read More : Part-1Part-2Part-3Part-4Part-5Part-6Part-7Part-8Part-9Part-10 , Part -11, Part-12Part -13Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19 , 20

Leave a Comment

error: Content is protected !!