HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-21

HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-21

  1. किस रियासत की समृद्धि और खुशहाली के लिए गुरु गोबिंद सिंह ने अठारह दिनों तक अखण्ड कीर्तन किया ?
    (A) बुशैहर
    (B) मंडी
    (C) सुकेत
    (D) कुल्लू
    उत्तर : (B) मंडी
  2. गुरु गोबिंद सिंह ने दशम ग्रन्थ की रचना किस शहर में की थी ?
    (A) सोलन
    (B) पाँवटा साहिब
    (C) शिमला
    (D) धर्मशाला
    उत्तर : (B) पाँवटा साहिब
  3. जयसिंह कन्हैया ने किस वर्ष जस्सा सिंह रामगढ़िया को पराजित कर काँगड़ा पर कब्ज़ा किया ?
    (A) 1770 ई.
    (B) 1765 ई.
    (C) 1775 ई.
    (D) 1790 ई.
    उत्तर : (C) 1775 ई.
  4. महाराजा रणजीत सिंह ने किस वर्ष संसार चंद से काँगड़ा किला प्राप्त किया ?
    (A) 1805 ई.
    (B) 1806 ई.
    (C) 1809 ई.
    (D) 1815 ई.
    उत्तर : (C) 1809 ई.
  5. किस रियासत के राजा को 1840 ई. के आसपास सिख सेना ने बंदी बना लिया ?
    (A) मण्डी
    (B) सिरमौर
    (C) कुल्लू
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) मण्डी
  6. जब गुरु गोबिंद सिंह मण्डी रियासत आए तो वहां का राजा कौन था ?
    (A) वीरसेन
    (B) सिद्धसेन
    (C) गरुणसेन
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) सिद्धसेन
  7. किस सिख गुरु कहलूर की रानी से तीन गांव लिए और मखोवाल गांव (जो बाद में आनंदपुर साहिब के नाम से जाना जाने लगा ) को अपना निवास स्थान बनाया ?
    (A) गुरु नानक
    (B) गुरु अर्जुन देव
    (C) गुरु हरगोबिंद
    (D) गुरु तेगबहादुर
    उत्तर : (D) गुरु तेगबहादुर
  8. भंगाणी साहिब की लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी ?
    (A) 1686 ई.
    (B) 1555 ई.
    (C) 1786 ई.
    (D) 1886 ई.
    उत्तर : (A) 1686 ई.
  9. सन 1770 में राजा घमंड चंद को अपने साम्राज्य का विस्तार करने से उसे हराकर किसने रोका था ?
    (A) देसा सिंह मजीठिया
    (B) जस्सा सिंह रामगढ़िया
    (C) जयसिंह कन्हैया
    (D) जनरल वेंचुरा
    उत्तर : (B) जस्सा सिंह रामगढ़िया
  10. महाराजा रणजीत सिंह ने राजा रणवीर चंद को 1846 ई. के आसपास कौन सी जागीर प्रदान की थी ?
    (A) पथियार और खरोट
    (B) सोलहसिंगी और चौमुखी
    (C)सुजानपुर टिहरा
    (D) महल मोरियाँ
    उत्तर : (D) महल मोरियाँ

HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-21

Read More : Part-1Part-2Part-3Part-4Part-5Part-6Part-7Part-8Part-9Part-10 , Part -11, Part-12Part -13Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19 , 20

Leave a Comment

error: Content is protected !!