HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-22
- सन 1770 में किसने राजा घमंडचंद को नजराना देने पर विवश कर दिया था ?
(A) जस्सा सिंह
(B) अमरसिंह थापा
(C) अहमदशाह अब्दाली
(D) जयसिंह
उत्तर : (A) जस्सा सिंह - राजा संसारचंद की हिमाचल प्रदेश में एक स्वतंत्र हिंदू राज्य के गठन की महत्वाकांक्षा को किसने ध्वस्त किया ?
(A) संसार चंद
(B) महाराजा रणजीत सिंह
(C) अनिरुद्ध सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) महाराजा रणजीत सिंह - किस मुख्य माँग की बजह से महाराजा रणजीत सिंह और काँगड़ा के राजा अनिरुद्ध चंद के बीच संबंधों में कड़बाहट पैदा हुई ?
(A) 2 लाख रूपये नजराने की मांग
(B) काँगड़ा किले पर कब्जे की माँग
(C) अनिरुद्ध चंद की बहन का विवाह ध्यान सिंह के पुत्र से करने की माँग
(D) अनिरुद्ध चंद की ब्रिटिशों से बढ़ती साठगांठ
उत्तर : (C) अनिरुद्ध चंद की बहन का विवाह ध्यान सिंह के पुत्र से करने की माँग - 1770 ई. में पहाड़ी रियासतों कांगड़ा , नूरपुर और चम्बा के राजाओं को अपना कर दाता बनाने वाला पहला सिख सरदार कौन था ?
(A) जय सिंह कन्हैया
(B) जस्सा सिंह रामगढ़िया
(C) बहादुर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) जस्सा सिंह रामगढ़िया - महाराजा रणजीत सिंह ने किसे 1830 ई. में ‘नादौन’ की जागीर सौंपी ?
(A) नरेंद्र चंद
(B) कल्याण चंद
(C) जोधवीर चंद
(D) फतेहचंद
उत्तर : (C) जोधवीर चंद - किस रियासत का राजा सन 1840 के आसपास सिक्खों की सेना के आक्रमण से बचने के लिए पहाड़ों की ओर भाग गया था ?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) सुकेत
(D) कहलूर
उत्तर : (A) कुल्लू - महाराजा रणजीत सिंह की फौजों ने किस वर्ष मंडी पर कब्जा किया था ?
(A) 1810 ई.
(B) 1820 ई.
(C) 1839 ई.
(D) 1850 ई.
उत्तर : (C) 1839 ई. - राजा संसार चंद ने कांगड़ा किला और 66 गाँवों को महाराजा रणजीत सिंह को क्यों सौंप दिया ?
(A) ब्रिटिश से रक्षा की प्रत्याभूति के बदले में
(B) गोरखाओं को हराने के समय पर मदद करने के बदले में
(C) राजा के रूप में राज्याभिषेक पर उपहार के तौर पर
(D) हिमाचल प्रदेश में गुरुद्वारा के भवन के चंदे के रूप में
उत्तर : (B) गोरखाओं को हराने के समय पर मदद करने के बदले में - किस वर्ष सिख सेनाओं ने मंडी के ‘कमलागढ़ दुर्ग’ पर कब्जा कर लिया था ?
(A) 1860
(B) 1840
(C) 1850
(D) 1830
उत्तर : (B) 1840 - गोरखाओं को पराजित करने के बाद महाराजा रणजीत सिंह द्वारा नियुक्त किए कांगड़ा हिल के प्रथम नाजिम या राज्यपाल कौन थे ?
(A) देसा सिंह मजीठिया
(B) ध्यान सिंह
(C) भान सिंह
(D) बीर सिंह
उत्तर : (A) देसा सिंह मजीठिया - कांगड़ा की पहाड़ियों पर आक्रमण करने वाला पहला सिख सरदार कौन था ?
(A) जस्सा सिंह रामगढ़िया
(B) जय सिंह कन्हैया
(C) गुरबक्श सिंह
(D) महाराजा रणजीत सिंह
उत्तर : (A) जस्सा सिंह रामगढ़िया - किस वर्ष सिख जनरल जोरावर सिंह ने अपने सिख राज्य में लाहौल स्पीति के क्षेत्र को मिला लिया ?
(A) 1737
(B) 1573
(C) 1842
(D) 1627
उत्तर : (C) 1842 - जय सिंह ने कब कांगड़ा किला (नगरकोट) संसारचंद को सौंप दिया ?
(A) 1780
(B) 1782
(C) 1786
(D) 1790
उत्तर : (C) 1786 - 09 मार्च ,1846 को सिक्खों ने अंग्रेजों को युद्ध क्षति के रूप में क्या दिया ?
(A) कुल्लू
(B) कांगड़ा
(C) लाहौल स्पीति
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी - 1840 ईसवीं के आसपास सुकेत और मण्डी रियासतों के विरुद्ध किसने सिख सेना का नेतृत्व किया ?
(A) रणजीत सिंह
(B) जनरल वेंचुरा
(C) शेर सिंह
(D) जस्सा सिंह रामगढ़िया
उत्तर : (B) जनरल वेंचुरा
HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-22
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12, Part -13, Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19 , 20, Part-21
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025