HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part -23
- ई. सन 1805 में हमीरपुर के पास कांगड़ा के संसार चंद को किस गोरखा नेता ने हराया ?
(A) अनिरुद्ध थापा
(B) अमर सिंह थापा
(C) हीरा सिंह थापा
(D) मनोज थापा
उत्तर : (B) अमर सिंह थापा - कांगड़ा से गोरखों को निष्काषित करने के लिए राजा संसारचंद को बाहरी सहायता लेनी पड़ी थी। यह संकटकालीन सहायता किसने प्रदान की ?
(A) जनरल जोरावर सिंह
(B) राजा गुलाब सिंह
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) जनरल हरिसिंह नलवा
उत्तर : (C) महाराजा रणजीत सिंह - केहलूर के किस राजा ने कांगड़ा के राजा संसार चंद के विरुद्ध सहायता के लिए अमर सिंह थापा को निमंत्रण दिया ?
(A) भीम चंद
(B) महान चन्द
(C) देवी चंद
(D) खड़क चंद
उत्तर : (B) महान चन्द - सिरमौर के किस राजा ने हिन्दुर एवं अपने भाई कंवर रत्न सिंह के विरुद्ध अमर सिंह थापा को मदद के लिए बुलाया ?
(A) कर्म प्रकाश
(B) सुमेर प्रकाश
(C) जगत प्रकाश
(D) दीप प्रकाश
उत्तर : (A) कर्म प्रकाश - मई 1815 में किस किले के पास अंग्रेजों और गोरखों में युद्ध हुआ जिसमें भक्ति थापा मारा गया ?
(A) मलौण
(B) कमलाह
(C) कोटला
(D) लोहगढ़
उत्तर : (A) मलौण - उन्नीसवीं सदी की पहली चौथाई के दौरान गोरखों और अंग्रेजों के मध्य किस स्थान पर निर्णायक युद्ध हुआ ?
(A) सेन धार
(B) हरिपुर धार
(C) जातक हिल्स
(D) धारथी
उत्तर : (C) जातक हिल्स - सन 1804 ई. में बिलासपुर , मंडी , चम्बा के शासकों और कांगड़ा जिले के छोटे राजाओं ने कांगड़ा को जीतने के लिए किसे आमंत्रित किया ?
(A) अमर सिंह थापा
(B) ब्रिटिश सेना
(C) मुगल
(D) महाराजा रणजीत सिंह
उत्तर : (A) अमर सिंह थापा - 1814-15 ईसवीं के आसपास गोरखाओं और बुशहर रियासत के बीच निर्णायक लड़ाई , जिसमें गोरखाओं को भगा दिया गया , कहाँ हुई थी ?
(A) अरहाल
(B) क्रासा
(C) चिड़गांव
(D) खदराला
उत्तर : (C) चिड़गांव - कौन-सी संधि शिमला की पहाड़ी रियासतों के राजनैतिक पटल से गोरखों की रवानगी और अंग्रेजों के आगमन का संकेत देती है ?
(A) सगौली की संधि
(B) लाहौर की संधि
(C) मलाओ की संधि
(D) रामगढ़ की संधि
उत्तर : (A) सगौली की संधि - बिलासपुर रियासत पर कब तक गोरखाओं का अधिकार रहा था ?
(A) 1814 तक
(B) 1817 तक
(C) 1806 तक
(D) 1820 तक
उत्तर : (A) 1814 तक
HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part -23
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12, Part -13, Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19 , 20, Part-21 , Part-22
- HPU Shimla Latest Notification -07 September 2024
- SSC Constable GD Recruitment 2024 – Apply Online
- SPU Mandi JRF & Field Assistant Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notification -06 September 2024
- JSV Division Amb Pump Operator, Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024