HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-24
- किस वर्ष व्यास और सतलुज के बीच के क्षेत्रों की प्रभुसत्ता ब्रिटिश सरकार के अधीन आ गई ?
(A) 1815 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1846 ई.
(D) 1848 ई.
उत्तर : (C) 1846 ई. - कालका के निकट वह कौन सा पर्वतीय स्थल था जहाँ पर 19वीं शताब्दी के प्रारंभ में अंग्रेज राजनैतिक प्रतिनिधि ने रहना प्रारम्भ किया था ?
(A) सबाथू
(B) बिलासपुर
(C) अंबाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) सबाथू - 1848 ई. के लगभग ब्रिटिशों के खिलाफ कांगड़ा ग्रुप ऑफ़ स्टेट्स की कौन सी देशी रियासत उपद्रव में उठ खड़ी हुई ?
(A) सिब्बा
(B) नूरपुर
(C) जसवां
(D) गुलेर
उत्तर : (B) नूरपुर - यूरोपीय यात्री मूरक्राफ्ट ने हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कब किया था ?
(A) 1880 -1882
(B) 1855-1856
(C) 1820-1822
(D) 1825-1827
उत्तर : (C) 1820-1822 - सिरमौर के राजा को 1815 ई. में दी गई सनद के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र उसे लौटा दिया गया ?
(A) जौनसार-बावर
(B) मोरनी
(C) बाबर
(D) क्यार-दा-दून
उत्तर : (D) क्यार-दा-दून - निम्नलिखित में से किसको गवर्नर जनरल लॉर्ड डल्हौजी के शासनकाल में अपनी देशी रियासत को स्वतंत्र घोषित करने पर सिंगापुर में निर्वासित किया गया था ?
(A) वजीर रामसिंह पठानिया
(B) रावीनगढ़ के राणा
(C) शिवानंद रमोल
(D) पं. पदमदेव
उत्तर : (A) वजीर रामसिंह पठानिया - 1863 में से किस ब्रिटिश अधिकारी को प्रथम बार चम्बा राज्य की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था ?
(A) मेजर ब्लेयर रीड
(B) कनिघम
(C) लार्ड लॉरेंस
(D) लॉर्ड डल्हौजी
उत्तर : (A) मेजर ब्लेयर रीड
- HP TET JBT Question Paper Pdf November 2025

- AIIMS Bilaspur (HP) Senior Residents Recruitment 2025

- JSV Division Sarkaghat Para Cook And Para Helper Recruitment 2025

HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-24
- शिमला घोषणापत्र के माध्यम से ब्रिटिश सरकार द्वारा क्या कदम उठाया गया ?
(A) अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
(B) महाराजा रणजीत सिंह से संधि
(C) शिमला में पहले चर्च की स्थापना
(D) कालका-शिमला रेलवे लाइन बिछाने की शुरुआत
उत्तर : (A) अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा - 1815 में हस्ताक्षरित संगौली की संधि का क्या परिणाम हुआ ?
(A) जीते गए क्षेत्रों पर गोरखों ने अपना आधिपत्य और दृढ़ किया
(B) प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
(C) सिखों के प्रभुत्व का अंत
(D) राजा संसारचंद का सम्राट बन जाना
उत्तर : (B) प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय - ब्रिटिश सरकार से सनद प्राप्त करने वाली अंतिम ठकुराई निम्नलिखित में से कौन सी थी ?
(A) कुमारसेन
(B) कुठार
(C) दरकोटी
(D) थरोच
उत्तर : (D) थरोच - क्योंथल के राणा को किस वर्ष ब्रिटिश सरकार द्वारा राजा की उपाधि दी गई ?
(A) 1857 ई.
(B) 1882 ई.
(C) 1909 ई.
(D) 1911 ई.
उत्तर : (A) 1857 ई. - मंडी , सुकेत ,कांगड़ा और स्पीति किस वर्ष अंग्रेजों के अधीन आए ?
(A) 1809 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1846 ई.
(D) 1858 ई.
उत्तर : (C) 1846 ई. - देशी राज्यों के अंत के सिद्धांत की रचना किस गवर्नर जनरल ने की थी ?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड होर्डिंग
(C) लॉर्ड डल्हौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
उत्तर : (C) लॉर्ड डल्हौजी - चौपाल , जुब्बल और रवीनगढ़ क्षेत्रों में गोरखाओं के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व किसने किया ?
(A) डेविड ऑक्टरलोनी
(B) जेम्ज बेली फ्रेजर
(C) मार्टीडेल
(D) गिलेस्पी
उत्तर : (B) जेम्ज बेली फ्रेजर - यह किसने कहा “मैं और चीन के राजा दुनिया के आधे लोगों (साम्राज्य) पर राज करते हैं , फिर भी हमें सुबह नाश्ते का समय मिल जाता है ?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड ऑकलैंड
(C) लॉर्ड डल्हौजी
(D) लॉर्ड एमहर्स्ट
उत्तर : (D) लॉर्ड एमहर्स्ट
HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-24
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12, Part -13, Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19 , 20, Part-21 , Part-22 , Part-23
- HP TET JBT Question Paper Pdf November 2025

- AIIMS Bilaspur (HP) Senior Residents Recruitment 2025

- JSV Division Sarkaghat Para Cook And Para Helper Recruitment 2025

- HPPSC Shimla Scientific Assistant And Assistant Director Recruitment 2025 -Apply Online

- HPPSC Shimla HPFS (ACF) Preliminary Examination, 2025 Result
