HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-25

HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-25

  1. जिन ब्रिटिशर्स की 1814-15 के एंग्लो -गोरखा युद्ध में मौत हुई उनकी कब्रें निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैं ?
    (A) कुनिहार घाटी
    (B) बल्ह घाटी
    (C) दावीं घाटी
    (D) लोहार घाटी
    उत्तर : (D) लोहार घाटी
  2. सन 1846 में लाहौर की संधि के पश्चात् किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने कांगड़ा व मण्डी समेत अनेक हिमाचली पर्वतीय रियासतों पर अधिकार कर लिया था ?
    (A) लॉर्ड कैनिंग
    (B) लॉर्ड डलहौजी
    (C) लॉर्ड कार्नवालिस
    (D) लॉर्ड होर्डिंग
    उत्तर : (B) लॉर्ड डलहौजी
  3. अंग्रेजों की पहली नसीरी बटालियन में थे –
    (A) रोहिल्ला
    (B) जाट
    (C) गोरखा
    (D) राजपूत
    उत्तर : (C) गोरखा
  4. ब्रिटिशर्स ने किसे ‘पंजाब हिल स्टेट्स’ का दर्जा प्रदान किया ?
    (A) रियासतें जो महाराजा रणजीत सिंह के अधीन थीं
    (B) ब्रिटिश -गोरखा युद्ध में ब्रिटिशर्स द्वारा जीती गई रियासतों को
    (C) वह रियासतें जो सतलुज नदी के दाहिने किनारे पर स्थित थीं।
    (D) जो पंजाब से लगती थीं
    उत्तर : (C) वह रियासतें जो सतलुज नदी के दाहिने किनारे पर स्थित थीं।
  5. भारत के किस गवर्नर जनरल ने कांगड़ा के राजा रणबीर चंद को महाराजा रणजीत सिंह से अपने राज्य के कुछ भाग पर अधिकार करने में मदद की थी ?
    (A) लॉर्ड वेलेजली
    (B) लार्ड विलियम बेंटिक
    (C) लार्ड कार्नवालिस
    (D) लार्ड डलहौजी
    उत्तर : (B) लार्ड विलियम बेंटिक
  6. द्वितीय आंग्ल -सिख युद्ध में अंग्रेजों को नाको चने चबवाने वाले नूरपुर के वजीर रामसिंह को कहाँ निर्वासित किया गया था ?
    (A) अण्डमान
    (B) देहरादून
    (C) सिंगापूर
    (D) अदन
    उत्तर : (C) सिंगापूर
  7. प्रथम विश्व युद्ध के समय कांगड़ा के किस राज्य की सेवाओं से प्रसन्न होकर अंग्रेजों ने उसे ‘महाराज’ की उपाधि प्रदान की ?
    (A) जयचंद
    (B) गरुण चंद
    (C) रत्न चंद
    (D) हरिचंद
    उत्तर : (A) जयचंद
  8. बुशहर रियासत में रीत विवाह की प्रथा किस वर्ष समाप्त कर दी गई ?
    (A) 1915 ई. में
    (B) 1920 ई. में
    (C) 1925 ई. में
    (D) 1930 ई. में
    उत्तर : (C) 1925 ई. में
  9. हिमाचल प्रदेश की किस देसी रियासत के लोगों ने ‘बेगार प्रथा’ के उन्मूलन की माँग की थी , जिसके परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई थी ?
    (A) सुकेत
    (B) चम्बा
    (C) धामी
    (D) क्योंथल
    उत्तर : (C) धामी
  10. 1929 ई. में किसके समर्थन एवं उत्साहवर्धन से सुकेत के लोगों ने रियासत के विरुद्ध विद्रोह कर ‘बेगार’ करने से मना किया ?
    (A) भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस
    (B) ऑल इंडिया स्टेट पीपल कॉन्फ्रेंस
    (C) गदर पार्टी के क्रांतिकारियों
    (D) भारतीय किसान सभा
    उत्तर : (C) गदर पार्टी के क्रांतिकारियों

HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-25

Read More : Part-1Part-2Part-3Part-4Part-5Part-6Part-7Part-8Part-9Part-10 , Part -11, Part-12Part -13Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19 , 20, Part-21 , Part-22 , Part-23 , Part-24

Leave a Comment

error: Content is protected !!