HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-26
- बुशैहर रियासत में रीत विवाह की प्रथा किस वर्ष समाप्त कर दी गई ?
(A) 1915 ई. में
(B) 1920 ई. में
(C) 1925 ई. में
(D) 1930 ई. में
उत्तर : (C) 1925 ई. में - प्रथम विश्व युद्ध के समय कांगड़ा के किस राज्य की सेवाओं से प्रसन्न होकर अंग्रेजों ने उसे ‘महाराज’ की उपाधि प्रदान की ?
(A) जयचंद
(B) गरुण चंद
(C) रत्नचंद
(D) हरिचंद
उत्तर : (A) जयचंद - 1857 ई. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत ने अंग्रेज शासकों का साथ नहीं दिया था?
(A) सुकेत
(B) रामपुर बुशैहर
(C) सिरमौर
(D) कुल्लू
उत्तर : (B) रामपुर बुशैहर - जतोग विद्रोह (1857 ई.) का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) महाराजा रणजीत सिंह
(B) भीम सिंह
(C) गुरु गोबिंद सिंह
(D) संसार चंद
उत्तर : (B) भीम सिंह - हिमाचल प्रदेश में 1857 के विद्रोह के समय किन छावनियों ने सुरक्षा प्रदान की थी ?
(A) डगशाई
(B) सबाथू
(C) कसौली
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी - 1857 ई. की क्रांति के समय केहलूर का राजा कौन था ?
(A) विजय चंद
(B) हीरा चंद
(C) अमर चंद
(D) कल्याण चंद
उत्तर :(B) हीरा चंद - हिमाचल प्रदेश में 1857 ई. की क्रांति कहाँ से शुरू हुई ?
(A) सबाथू की छावनी
(B) डगशाई छावनी
(C) कसौली छावनी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) कसौली छावनी - 1857 के सैन्य विद्रोह के दौरान बुशैहर रियासत के किस राजा ने अंग्रेजों के साथ प्रतिकूल व्यवहार किया ?
(A) शमशेर सिंह
(B) महेंद्र सिंह
(C) उग्र सेन
(D) रूद्र सिंह
उत्तर : (A) शमशेर सिंह - 1857 में अंग्रेजों के विरुद्ध उठ खड़े होने के लिए जनता को प्रेरित करने वाले जननायक प्रताप सिंह की शहादत कहाँ हुई थी ?
(A) धर्मशाला
(B) शिमला
(C) जोगिन्दरनगर
(D) सिरमौर
उत्तर : (A) धर्मशाला - सन 1848 ई. में नूरपुर के वजीर और उसके बाद प्रमोद चंद एवं जसवां तथा दातारपुर के राजाओं के विद्रोह को किसने दबाया ?
(A) मि. लॉरेंस
(B) मि. जैक्सन
(C) मि. मूरक्राफ्ट
(D) मि. विलियम्स
उत्तर : (A) मि. लॉरेंस
HP GK Question Answer (MCQ) For All HP Exam Part-26
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12, Part -13, Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19 , 20, Part-21 , Part-22 , Part-23 , Part-24, Part-25
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022
- Jal Shakti Division Thanakalan Para Cook And Para Helper Recruitment 2025
- Jal Shakti Divison Palampur Para Cook And Para Helper Recruitment 2025
- HPPSC Shimla HPAS Exam 2024 Final Result